हर इक का दिल मोह लेती थी उस की इक मुस्कान
ये मुस्कान थी साथ उस के चेहरे की पहचान
ताज सईद
हर इक का दिल मोह लेती थी उस की इक मुस्कान
ये मुस्कान थी साथ उस के चेहरे की पहचान
ताज सईद
किस ने आ कर हम को दी आवाज़ पिछली रात में
कौन हम को छेड़ने आया है इन लम्हात में
ताज सईद
मैं ने ज़ुल्मत के फ़ुसूँ से भागना चाहा मगर
मेरे पीछे भागती फिरती मिरी रुस्वाई थी
ताज सईद
मैं ने ज़ुल्मत के फ़ुसूँ से भागना चाहा मगर
मेरे पीछे भागती फिरती मिरी रुस्वाई थी
ताज सईद
मसअला ये भी तो है इस अहद का ऐ जान-ए-जाँ
क्यूँ निछावर जाँ करें किस के लिए ज़िंदा रहें
ताज सईद
मुझ से कन्नी काट न गोरी मैं हूँ तेरी छाया
मैं इक दाता जोगी बन कर तेरी गली में आया
ताज सईद