EN اردو
2 लाइन शायरी शायरी | शाही शायरी

2 लाइन शायरी

22761 शेर

दो-रंगी ख़ूब नहीं यक-रंग हो जा
सरापा मोम हो या संग हो जा

सिराज औरंगाबादी




दो-रंगी ख़ूब नहीं यक-रंग हो जा
सरापा मोम हो या संग हो जा

सिराज औरंगाबादी




डोरे नहीं हैं सुर्ख़ तिरी चश्म-ए-मस्त में
शायद चढ़ा है ख़ून किसी बे-गुनाह का

सिराज औरंगाबादी




डूब जाता है मिरा जी जो कहूँ क़िस्सा-ए-दर्द
नींद आती है मुझी कूँ मिरे अफ़्साने में

सिराज औरंगाबादी




फ़िदा कर जान अगर जानी यही है
अरे दिल वक़्त-ए-बे-जानी यही है

सिराज औरंगाबादी




फ़िदा कर जान अगर जानी यही है
अरे दिल वक़्त-ए-बे-जानी यही है

सिराज औरंगाबादी




ग़ैर तरफ़ क्यूँकि नज़र कर सकूँ
ख़ौफ़ है तुझ इश्क़ के जासूस का

सिराज औरंगाबादी