EN اردو
2 लाइन शायरी शायरी | शाही शायरी

2 लाइन शायरी

22761 शेर

इश्क़ दोनों तरफ़ सूँ होता है
क्यूँ बजे एक हात सूँ ताली

सिराज औरंगाबादी




इश्क़ का नाम गरचे है मशहूर
मैं तअ'ज्जुब में हूँ कि क्या शय है

सिराज औरंगाबादी




इश्क़ का नाम गरचे है मशहूर
मैं तअ'ज्जुब में हूँ कि क्या शय है

सिराज औरंगाबादी




जाँ-सिपारी दाग़ कत्था चूना है चश्म-ए-इन्तिज़ार
वास्ते मेहमान ग़म के दिल है बीड़ा पान का

सिराज औरंगाबादी




जाँ-सिपारी दाग़ कत्था चूना है चश्म-ए-इन्तिज़ार
वास्ते मेहमान ग़म के दिल है बीड़ा पान का

सिराज औरंगाबादी




जाता है मिरा जान निपट प्यास लगी है
मंगता हूँ ज़रा शर्बत-ए-दीदार किसी का

सिराज औरंगाबादी




जब सीं लाया इश्क़ ने फ़ौज-ए-जुनूँ
अक़्ल के लश्कर में भागा भाग है

सिराज औरंगाबादी