ग़म सभी दिल से रुख़्सत हुए
दर्द बे-इंतिहा रह गया
अजमल सिराज
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
कौन आता है इस ख़राबे में
इस ख़राबे में कौन आता है
अजमल सिराज
टैग:
| अव्यवस्थित शब्द |
| 2 लाइन शायरी |
किसी के हिज्र में जीना मुहाल हो गया है
किसे बताएँ हमारा जो हाल हो गया है
अजमल सिराज
कुछ कहना चाहते थे कि ख़ामोश हो गए
दस्तार याद आ गई सर याद आ गया
अजमल सिराज
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
लोग जीते हैं किस तरह 'अजमल'
हम से होता नहीं गुज़ारा भी
अजमल सिराज
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
मैं ने ऐ दिल तुझे सीने से लगाया हुआ है
और तू है कि मिरी जान को आया हुआ है
अजमल सिराज
टैग:
| दिल |
| 2 लाइन शायरी |
मिरी मिसाल तो ऐसी है जैसे ख़्वाब कोई
मिरा वजूद समझ लीजिए अदम जैसे
अजमल सिराज
टैग:
| 2 लाइन शायरी |