EN اردو
2 लाइन शायरी शायरी | शाही शायरी

2 लाइन शायरी

22761 शेर

सवाल करती कई आँखें मुंतज़िर हैं यहाँ
जवाब आज भी हम सोच कर नहीं आए

आशुफ़्ता चंगेज़ी




सोने से जागने का तअल्लुक़ न था कोई
सड़कों पे अपने ख़्वाब लिए भागते रहे

आशुफ़्ता चंगेज़ी




तलाश जिन को हमेशा बुज़ुर्ग करते रहे
न जाने कौन सी दुनिया में वो ख़ज़ाने थे

आशुफ़्ता चंगेज़ी




तेरी ख़बर मिल जाती थी
शहर में जब अख़बार न थे

आशुफ़्ता चंगेज़ी




तेज़ी से बीतते हुए लम्हों के साथ साथ
जीने का इक अज़ाब लिए भागते रहे

आशुफ़्ता चंगेज़ी




तुझ को भी क्यूँ याद रखा
सोच के अब पछताते हैं

आशुफ़्ता चंगेज़ी




तुझ से बिछड़ना कोई नया हादसा नहीं
ऐसे हज़ारों क़िस्से हमारी ख़बर में हैं

आशुफ़्ता चंगेज़ी