EN اردو
मुबारक अज़ीमाबादी शायरी | शाही शायरी

मुबारक अज़ीमाबादी शेर

77 शेर

जिनाँ की कहते हैं यूँ मुझ से हज़रत-ए-वाइज़
कि जैसे देखी न हो यार की गली मैं ने

मुबारक अज़ीमाबादी




जबीं पर ख़ाक है ये किस के दर की
बलाएँ ले रहा हूँ अपने सर की

मुबारक अज़ीमाबादी




जाँ-निसारान-ए-मोहब्बत में न हो अपना शुमार
इम्तिहाँ इस लिए ज़ालिम ने हमारा न किया

मुबारक अज़ीमाबादी




इस भरी महफ़िल में हम से दावर-ए-महशर न पूछ
हम कहेंगे तुझ से अपनी दास्ताँ सब से अलग

मुबारक अज़ीमाबादी




इक तिरी बात कि जिस बात की तरदीद मुहाल
इक मिरा ख़्वाब कि जिस ख़्वाब की ताबीर नहीं

मुबारक अज़ीमाबादी