EN اردو
अख़्तर शीरानी शायरी | शाही शायरी

अख़्तर शीरानी शेर

46 शेर

ग़म अज़ीज़ों का हसीनों की जुदाई देखी
देखें दिखलाए अभी गर्दिश-ए-दौराँ क्या क्या

अख़्तर शीरानी




दिन रात मय-कदे में गुज़रती थी ज़िंदगी
'अख़्तर' वो बे-ख़ुदी के ज़माने किधर गए

अख़्तर शीरानी




दिल में लेता है चुटकियाँ कोई
हाए इस दर्द की दवा क्या है

अख़्तर शीरानी




चमन में रहने वालों से तो हम सहरा-नशीं अच्छे
बहार आ के चली जाती है वीरानी नहीं जाती

we desert dwellers have a stable state
compared to those that in gardens stay

अख़्तर शीरानी




भुला बैठे हो हम को आज लेकिन ये समझ लेना
बहुत पछताओगे जिस वक़्त हम कल याद आएँगे

अख़्तर शीरानी




बजा कि है पास-ए-हश्र हम को करेंगे पास-ए-शबाब पहले
हिसाब होता रहेगा या रब हमें मँगा दे शराब पहले

अख़्तर शीरानी




ऐ दिल वो आशिक़ी के फ़साने किधर गए
वो उम्र क्या हुई वो ज़माने किधर गए

अख़्तर शीरानी




अब वो बातें न वो रातें न मुलाक़ातें हैं
महफ़िलें ख़्वाब की सूरत हुईं वीराँ क्या क्या

अख़्तर शीरानी




अब तो मिलिए बस लड़ाई हो चुकी
अब तो चलिए प्यार की बातें करें

अख़्तर शीरानी