आदमी की तलाश में है ख़ुदा
आदमी को ख़ुदा नहीं मिलता
रईस अमरोहवी
अब दिल की ये शक्ल हो गई है
जैसे कोई चीज़ खो गई है
रईस अमरोहवी
अभी से शिकवा-ए-पस्त-ओ-बुलंद हम-सफ़रो
अभी तो राह बहुत साफ़ है अभी क्या है
रईस अमरोहवी
अपने को तलाश कर रहा हूँ
अपनी ही तलब से डर रहा हूँ
रईस अमरोहवी
चंद बेनाम-ओ-निशाँ क़ब्रों का
मैं अज़ा-दार हूँ या है मिरा दिल
रईस अमरोहवी
दिल कई रोज़ से धड़कता है
है किसी हादसे की तय्यारी
रईस अमरोहवी
दिल से मत सरसरी गुज़र कि 'रईस'
ये ज़मीं आसमाँ से आती है
रईस अमरोहवी
हम अपने हाल-ए-परेशाँ पे बारहा रोए
और उस के ब'अद हँसी हम को बारहा आई
रईस अमरोहवी
हम अपनी ज़िंदगी तो बसर कर चुके 'रईस'
ये किस की ज़ीस्त है जो बसर कर रहे हैं हम
रईस अमरोहवी