EN اردو
रईस अमरोहवी शायरी | शाही शायरी

रईस अमरोहवी शेर

16 शेर

ख़ामोश ज़िंदगी जो बसर कर रहे हैं हम
गहरे समुंदरों में सफ़र कर रहे हैं हम

रईस अमरोहवी




किस ने देखे हैं तिरी रूह के रिसते हुए ज़ख़्म
कौन उतरा है तिरे क़ल्ब की गहराई में

रईस अमरोहवी




पहले भी ख़राब थी ये दुनिया
अब और ख़राब हो गई है

रईस अमरोहवी




पहले ये शुक्र कि हम हद्द-ए-अदब से न बढ़े
अब ये शिकवा कि शराफ़त ने कहीं का न रखा

रईस अमरोहवी




सदियों तक एहतिमाम-ए-शब-ए-हिज्र में रहे
सदियों से इंतिज़ार-ए-सहर कर रहे हैं हम

रईस अमरोहवी




सिर्फ़ तारीख़ की रफ़्तार बदल जाएगी
नई तारीख़ के वारिस यही इंसाँ होंगे

रईस अमरोहवी




टहनी पे ख़मोश इक परिंदा
माज़ी के उलट रहा है दफ़्तर

रईस अमरोहवी