EN اردو
हैरत गोंडवी शायरी | शाही शायरी

हैरत गोंडवी शेर

7 शेर

ग़रीबी अमीरी है क़िस्मत का सौदा
मिलो आदमी की तरह आदमी से

हैरत गोंडवी




गुलों से नहीं शाख़ के दिल से पूछो
कि ये बद-नुमा ख़ार कितना हसीं है

हैरत गोंडवी




हँस हँस के अपना दामन-ए-रंगीं दिया मुझे
और मैं ने तार तार किया हाए क्या किया

हैरत गोंडवी




हुस्न है काफ़िर बनाने के लिए
इश्क़ है ईमान लाने के लिए

हैरत गोंडवी




कुछ मिरी बे-क़रारियाँ कुछ मिरी ना-तवानियाँ
कुछ तिरी रहमतों का है हाथ मिरे गुनाह में

हैरत गोंडवी




मुझे ऐ रहनुमा अब छोड़ तन्हा
मैं ख़ुद को आज़माना चाहता हूँ

हैरत गोंडवी




रह रह के कौंदती हैं अंधेरे में बिजलियाँ
तुम याद कर रहे हो कि याद आ रहे हो तुम

हैरत गोंडवी