EN اردو
अहमद ज़फ़र शायरी | शाही शायरी

अहमद ज़फ़र शेर

6 शेर

अंग अंग से रंग रंग के फूल बरसते देखे कौन
रंग रंग से शोले बरसे कैसे बरसे सोचे कौन

अहमद ज़फ़र




जो रेज़ा रेज़ा नहीं दिल उसे नहीं कहते
कहें न आईना उस को जो पारा-पारा नहीं

अहमद ज़फ़र




कौन डूबेगा किसे पार उतरना है 'ज़फ़र'
फ़ैसला वक़्त के दरिया में उतर कर होगा

अहमद ज़फ़र




क्यूँ तीरगी से इस क़दर मानूस हूँ 'ज़फ़र'
इक शम-ए-राह-गुज़र कि सहर तक जली भी है

अहमद ज़फ़र




मैं मकीं हूँ न मकाँ शहर-ए-मोहब्बत का 'ज़फ़र'
दिल मुसाफ़िर न किसी ग़ैर के घर जाएगा

अहमद ज़फ़र




उन से मेरी बात न पूछ
उन से मेरी अन-बन है

अहमद ज़फ़र