अब अगर इश्क़ के आसार नहीं बदलेंगे
हम भी पैराया-ए-इज़हार नहीं बदलेंगे
आग़ाज़ बरनी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
ऐ शब-ए-ग़म मिरे मुक़द्दर की
तेरे दामन में इक सहर होती
आग़ाज़ बरनी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
मैं ख़ुद से छुपा लेकिन
उस शख़्स पे उर्यां था
आग़ाज़ बरनी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
मैं तो बस ये चाहता हूँ वस्ल भी
दो दिलों के दरमियाँ हाएल न हो
आग़ाज़ बरनी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
मिरे एहसास के आतिश-फ़िशाँ का
अगर हो तो मिरे दिल तक धुआँ हो
आग़ाज़ बरनी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
क़द का अंदाज़ा तुम्हें हो जाएगा
अपने साए को घटा कर देखना
आग़ाज़ बरनी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
उसे सुलझाऊँ कैसे
मैं ख़ुद उलझा हुआ हूँ
आग़ाज़ बरनी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
वो ख़्वाब जिस पे तीरा-शबी का गुमान था
वो ख़्वाब आफ़्ताब की ताबीर हो गया
आग़ाज़ बरनी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |