EN اردو
नींद शायरी | शाही शायरी

नींद

36 शेर

चूँ शम-ए-सोज़ाँ चूँ ज़र्रा हैराँ ज़े मेहर-ए-आँ-मह बगश्तम आख़िर
न नींद नैनाँ न अंग चैनाँ न आप आवे न भेजे पतियाँ

अमीर ख़ुसरो




नींद का काम गरचे आना है
मेरी आँखों में पर नहीं आती

अनवर देहलवी




हमारे ख़्वाब चोरी हो गए हैं
हमें रातों को नींद आती नहीं है

बख़्श लाइलपूरी




कैसा जादू है समझ आता नहीं
नींद मेरी ख़्वाब सारे आप के

इब्न-ए-मुफ़्ती




आज फिर नींद को आँखों से बिछड़ते देखा
आज फिर याद कोई चोट पुरानी आई

इक़बाल अशहर




उठो ये मंज़र-ए-शब-ताब देखने के लिए
कि नींद शर्त नहीं ख़्वाब देखने के लिए

इरफ़ान सिद्दीक़ी




मौत बर-हक़ है एक दिन लेकिन
नींद रातों को ख़ूब आती है

जमाल ओवैसी