यूँ तिरी याद में दिन रात मगन रहता हूँ
दिल धड़कना तिरे क़दमों की सदा लगता है
शहज़ाद अहमद
इश्क़ की राह में मैं मस्त की तरह
कुछ नहीं देखता बुलंद और पस्त
शैख़ ज़हूरूद्दीन हातिम
इश्क़ उस का आन कर यक-बारगी सब ले गया
जान से आराम सर से होश और चश्मों से ख़्वाब
शैख़ ज़हूरूद्दीन हातिम
इश्क़-बाज़ी बुल-हवस बाज़ी न जान
इश्क़ है ये ख़ाना-ए-ख़ाला नहीं
शैख़ ज़हूरूद्दीन हातिम
सब्र बिन और कुछ न लो हमराह
कूचा-ए-इश्क़ तंग है यारो
शैख़ ज़हूरूद्दीन हातिम
तुम्हारे इश्क़ में हम नंग-ओ-नाम भूल गए
जहाँ में काम थे जितने तमाम भूल गए
शैख़ ज़हूरूद्दीन हातिम
जाती है धूप उजले परों को समेट के
ज़ख़्मों को अब गिनूँगा मैं बिस्तर पे लेट के
शकेब जलाली