दिवाने दिल कूँ मेरे शहर सें हरगिज़ नहीं बनती
अगर जंगल का जाना हो तो उस की बात सब बन जा
आबरू शाह मुबारक
दूर ख़ामोश बैठा रहता हूँ
इस तरह हाल दिल का कहता हूँ
आबरू शाह मुबारक
फ़ानी-ए-इश्क़ कूँ तहक़ीक़ कि हस्ती है कुफ़्र
दम-ब-दम ज़ीस्त नें मेरी मुझे ज़ुन्नार दिया
आबरू शाह मुबारक
ग़म के पीछो रास्त कहते हैं कि शादी होवे है
हज़रत-ए-रमज़ां गए तशरीफ़ ले अब ईद है
आबरू शाह मुबारक
ग़म से हम सूख जब हुए लकड़ी
दोस्ती का निहाल डाल काट
आबरू शाह मुबारक
ग़म सीं अहल-ए-बैत के जी तो तिरा कुढ़ता नहीं
यूँ अबस पढ़ता फिरा जो मर्सिया तो क्या हुआ
आबरू शाह मुबारक
हो गए हैं पैर सारे तिफ़्ल-ए-अश्क
गिर्या का जारी है अब लग सिलसिला
आबरू शाह मुबारक