किस ने कहा है दीवारों पर साया करता है सूरज
दीवारों पर दीवारों का अपना साया होता है
अज़रक़ अदीम
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
सावन की रुत आ गई खिले कँवल के फूल
कलियों के मुखड़े धुले अड़ी चमन के धूल
बीएस जैन जौहर
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
आतिश-ए-इश्क़ जब जलाती है
जल के मैं नोश-ए-जाम करता हूँ
बाबर रहमान शाह
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
ऐ परी-ज़ाद तेरे जाने पर
हो गया ख़ुद से राब्ता मेरा
बाबर रहमान शाह
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
दिल ने हम से अजब ही काम लिया
हम को बेचा मगर न दाम लिया
बाबर रहमान शाह
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
दिल से आख़िर चराग़-ए-वस्ल बुझा
क्या तमन्ना ने इंतिक़ाम लिया
बाबर रहमान शाह
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
किसी के जाल में आ कर मैं अपना दिल गँवा बैठा
मुझे था इश्क़ क़ातिल से मैं अपना सर कटा बैठा
बाबर रहमान शाह
टैग:
| 2 लाइन शायरी |

