इतना तरसाया गया मुझ को मोहब्बत से कि अब
इक मोहब्बत पे क़नाअत नहीं कर सकता मैं
अंजुम सलीमी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
जाने तोड़े थे किस ने किस के लिए
फूल मेरे गले पड़े हुए थे
अंजुम सलीमी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
जब ख़ुदा भी नहीं था साथ मरे
मुझ पे बीती है ऐसी तन्हाई
अंजुम सलीमी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
जस्त भरता हुआ फ़र्दा के दहाने की तरफ़
जा निकलता हूँ किसी गुज़रे ज़माने की तरफ़
अंजुम सलीमी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
कहने सुनने के लिए और बचा ही क्या है
सो मिरे दोस्त इजाज़त मुझे रुख़्सत किया जाए
अंजुम सलीमी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
कहो हवा से कि इतनी चराग़-पा न फिरे
मैं ख़ुद ही अपने दिए को बुझाने वाला हूँ
अंजुम सलीमी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
कैसी होती हैं उदासी की जड़ें
आ दिखाऊँ तुझे दिल के रेशे
अंजुम सलीमी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |

