तुम राह में चुप-चाप खड़े हो तो गए हो
किस किस को बताओगे कि घर क्यूँ नहीं जाते
अमीर क़ज़लबाश
टैग:
| DarBadari |
| 2 लाइन शायरी |
उसे बेचैन कर जाऊँगा मैं भी
ख़मोशी से गुज़र जाऊँगा मैं भी
अमीर क़ज़लबाश
टैग:
| खामोशी |
| 2 लाइन शायरी |
उसी का शहर वही मुद्दई वही मुंसिफ़
हमें यक़ीं था हमारा क़ुसूर निकलेगा
अमीर क़ज़लबाश
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
वक़्त के साथ बदलना तो बहुत आसाँ था
मुझ से हर वक़्त मुख़ातिब रही ग़ैरत मेरी
अमीर क़ज़लबाश
टैग:
| Khuddari |
| 2 लाइन शायरी |
यार क्या ज़िंदगी है सूरज की
सुब्ह से शाम तक जला करना
अमीर क़ज़लबाश
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
यकुम जनवरी है नया साल है
दिसम्बर में पूछूँगा क्या हाल है
अमीर क़ज़लबाश
टैग:
| नया साल |
| 2 लाइन शायरी |
ज़िंदगी और हैं कितने तिरे चेहरे ये बता
तुझ से इक उम्र की हालाँकि शनासाई है
अमीर क़ज़लबाश
टैग:
| जिंदगी |
| 2 लाइन शायरी |

