EN اردو
2 लाइन शायरी शायरी | शाही शायरी

2 लाइन शायरी

22761 शेर

उस के दिल की आग ठंडी पड़ गई
मुझ को शोहरत मिल गई इल्ज़ाम से

सिराज फ़ैसल ख़ान




उस की यादों की काई पर अब तो
ज़िंदगी-भर मुझे फिसलना है

सिराज फ़ैसल ख़ान




वस्ल में सूख गई है मिरी सोचों की ज़मीं
हिज्र आए तो मिरी सोच को शादाब करे

सिराज फ़ैसल ख़ान




वस्ल में सूख गई है मिरी सोचों की ज़मीं
हिज्र आए तो मिरी सोच को शादाब करे

सिराज फ़ैसल ख़ान




वो एक शख़्स जो दिखने में ठीक-ठाक सा था
बिछड़ रहा था तो लगने लगा हसीन बहुत

सिराज फ़ैसल ख़ान




वो कभी आग़ाज़ कर सकते नहीं
ख़ौफ़ लगता है जिन्हें अंजाम से

सिराज फ़ैसल ख़ान




वो कभी आग़ाज़ कर सकते नहीं
ख़ौफ़ लगता है जिन्हें अंजाम से

सिराज फ़ैसल ख़ान