EN اردو
2 लाइन शायरी शायरी | शाही शायरी

2 लाइन शायरी

22761 शेर

कभू पहुँची न उस के दिल तलक रह ही में थक बैठी
बजा इस आह-ए-बे-तासीर पर तासीर हँसती है

शैख़ ज़हूरूद्दीन हातिम




कभू पहुँची न उस के दिल तलक रह ही में थक बैठी
बजा इस आह-ए-बे-तासीर पर तासीर हँसती है

शैख़ ज़हूरूद्दीन हातिम




कभू तू रो तो उस को ख़ाक ऊपर जा के ऐ लैला
कि बिन पानी जंगल में रूह मजनूँ की भटकती है

शैख़ ज़हूरूद्दीन हातिम




कहाँ है दिल जो कहूँ होवे आ के दीवाना
कि उस की ज़ुल्फ़ की ख़ाली है इस घड़ी ज़ंजीर

शैख़ ज़हूरूद्दीन हातिम




कहाँ है दिल जो कहूँ होवे आ के दीवाना
कि उस की ज़ुल्फ़ की ख़ाली है इस घड़ी ज़ंजीर

शैख़ ज़हूरूद्दीन हातिम




कहें हम बहर-ए-बे-पायान-ए-ग़म की माहियत किस से
न लहरों से कोई वाक़िफ़ न कोई थाह जाने है

शैख़ ज़हूरूद्दीन हातिम




कहो तो किस तरह आवे वहाँ नींद
जहाँ ख़ुर्शीद-रू हो आ के हम-ख़्वाब

शैख़ ज़हूरूद्दीन हातिम