जब तक कि गरेबान में यक तार रहेगा
तब तक मिरी गर्दन के उपर बार रहेगा
शैख़ ज़हूरूद्दीन हातिम
जवाब-ए-नामा या देता नहीं या क़ैद करता है
जो भेजा हम ने क़ासिद फिर न पाई कुछ ख़बर उस की
शैख़ ज़हूरूद्दीन हातिम
जवाब-ए-नामा या देता नहीं या क़ैद करता है
जो भेजा हम ने क़ासिद फिर न पाई कुछ ख़बर उस की
शैख़ ज़हूरूद्दीन हातिम
जी उठूँ फिर कर अगर तू एक बोसा दे मुझे
चूसना लब का तिरे है मुझ को जूँ आब-ए-हयात
शैख़ ज़हूरूद्दीन हातिम
जी उठूँ फिर कर अगर तू एक बोसा दे मुझे
चूसना लब का तिरे है मुझ को जूँ आब-ए-हयात
शैख़ ज़हूरूद्दीन हातिम
जिस के मुँह की उतर गई लोई
ग़म नहीं उस को कुछ कहो कोई
शैख़ ज़हूरूद्दीन हातिम
जिस ने पाया उसे सो है ख़ामोश
जिस ने पाया नहीं सो बकता है
शैख़ ज़हूरूद्दीन हातिम