EN اردو
2 लाइन शायरी शायरी | शाही शायरी

2 लाइन शायरी

22761 शेर

शब की तन्हाइयों में याद उस की
झिलमिलाता हुआ दिया जैसे

शहज़ाद अहमद




शब की तन्हाइयों में याद उस की
झिलमिलाता हुआ दिया जैसे

शहज़ाद अहमद




शहर को छोड़ के वीरानों में आबाद तो हो
तुझे तन्हाई की आवाज़ सुनाई देगी

शहज़ाद अहमद




शक अपनी ही ज़ात पे होने लगता है
अपनी बातें दूसरों से जब सुनते हैं

शहज़ाद अहमद




शम्अ जलते ही यहाँ हश्र का मंज़र होगा
फिर कोई पा न सकेगा ख़बर-ए-परवाना

शहज़ाद अहमद




शम्अ जलते ही यहाँ हश्र का मंज़र होगा
फिर कोई पा न सकेगा ख़बर-ए-परवाना

शहज़ाद अहमद




शौक़-ए-सफ़र बे-सबब और सफ़र बे-तलब
उस की तरफ़ चल दिए जिस ने पुकारा न था

शहज़ाद अहमद