EN اردو
2 लाइन शायरी शायरी | शाही शायरी

2 लाइन शायरी

22761 शेर

चेहरों को पैरों से कुचल कर आगे बढ़ जाना
जीत इसी को कहते हैं तो फिर मैं हार गया

शहनवाज़ ज़ैदी




चेहरों को पैरों से कुचल कर आगे बढ़ जाना
जीत इसी को कहते हैं तो फिर मैं हार गया

शहनवाज़ ज़ैदी




''जो भी आवे है वो नज़दीक ही बैठे है तिरे''
शीशा-ए-चश्म में किस किस को उतारा हुआ है

शहनवाज़ ज़ैदी




सहर होते ही जैसे रेत भर जाती है साँसों में
नसीम-ए-हिज्र तेरे ज़ाइक़े अच्छे नहीं लगते

शहनवाज़ ज़ैदी




सहर होते ही जैसे रेत भर जाती है साँसों में
नसीम-ए-हिज्र तेरे ज़ाइक़े अच्छे नहीं लगते

शहनवाज़ ज़ैदी




तितलियाँ फूल में क्या ढूँढती रहती हैं सदा
क्या कहीं बाद-ए-सबा रख गई पैग़ाम तिरा

शहनवाज़ ज़ैदी




उस की आँखों में मोहब्बत का गुमाँ तक नहीं आज
कौन सी आग थी कल जिस का धुआँ तक नहीं आज

शहनवाज़ ज़ैदी