दर्द ज़ंजीर की सूरत है दिलों में मौजूद
इस से पहले तो कभी इस के ये पैराए न थे
अफ़ज़ल मिनहास
दिल की मस्जिद में कभी पढ़ ले तहज्जुद की नमाज़
फिर सहर के वक़्त होंटों पर दुआ भी आएगी
अफ़ज़ल मिनहास
एक ही फ़नकार के शहकार हैं दुनिया के लोग
कोई बरतर किस लिए है कोई कम-तर किस लिए
अफ़ज़ल मिनहास
हवा के फूल महकने लगे मुझे पा कर
मैं पहली बार हँसा ज़ख़्म को छुपाए हुए
अफ़ज़ल मिनहास
इंसान बे-हिसी से है पत्थर बना हुआ
मुँह में ज़बान भी है लहू भी रगों में है
अफ़ज़ल मिनहास
जाने ये हिद्दत चमन को रास आए या नहीं
आग जैसी कैफ़ियत है ख़ुशबुओं की लहर में
अफ़ज़ल मिनहास
क्या फ़ैसला दिया है अदालत ने छोड़िए
मुजरिम तो अपने जुर्म का इक़बाल कर गया
अफ़ज़ल मिनहास