आया ये कौन साया-ए-ज़ुल्फ़-ए-दराज़ में
पेशानी-ए-सहर का उजाला लिए हुए
जमील मज़हरी
ऐ सज्दा-फ़रोश-ए-कू-ए-बुताँ हर सर के लिए इक चौखट है
ये भी कोई शान-ए-इश्क़ हुई जिस दर पे गए सर फोड़ लिया
जमील मज़हरी
ब-क़द्र-ए-पैमाना-ए-तख़य्युल सुरूर हर दिल में है ख़ुदी का
अगर न हो ये फ़रेब-ए-पैहम तो दम निकल जाए आदमी का
जमील मज़हरी
बुतों को तोड़ के ऐसा ख़ुदा बनाना क्या
बुतों की तरह जो हम-शक्ल आदमी का हो
जमील मज़हरी
हम मोहब्बत का सबक़ भूल गए
तेरी आँखों ने पढ़ाया क्या है
जमील मज़हरी
होने दो चराग़ाँ महलों में क्या हम को अगर दीवाली है
मज़दूर हैं हम मज़दूर हैं हम मज़दूर की दुनिया काली है
जमील मज़हरी
इन्ही हैरत-ज़दा आँखों से देखे हैं वो आँसू भी
जो अक्सर धूप में मेहनत की पेशानी से ढलते हैं
जमील मज़हरी
जलाने वाले जलाते ही हैं चराग़ आख़िर
ये क्या कहा कि हवा तेज़ है ज़माने की
जमील मज़हरी
किसे ख़बर थी कि ले कर चिराग़-मुस्तफ़वी
जहाँ में आग लगाती फिरेगी बू-लहबी
जमील मज़हरी