EN اردو
ख़ालिद यूसुफ़ शायरी | शाही शायरी

ख़ालिद यूसुफ़ शेर

4 शेर

फ़न का दावा है तो कुछ जुरअत-ए-इज़हार भी हो
ज़ेब देता नहीं फ़नकार को बुज़दिल होना

ख़ालिद यूसुफ़




हम ने माना कि तिरे शहर में सब अच्छा है
कोई ईसा हो तो मिल जाएँगे बीमार बहुत

ख़ालिद यूसुफ़




उसे ख़बर है कि अंजाम-ए-वस्ल क्या होगा
वो क़ुर्बतों की तपिश फ़ासले में रखती है

ख़ालिद यूसुफ़




ये अदाएँ ये इशारे ये हसीं क़ौल-ओ-क़रार
कितने आदाब के पर्दे में है इंकार की बात

ख़ालिद यूसुफ़