ऐ ख़ाक-ए-वतन अब तो वफ़ाओं का सिला दे
मैं टूटती साँसों की फ़सीलों पे खड़ा हूँ
जावेद अकरम फ़ारूक़ी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
कितना मुश्किल हुआ जवाब मुझे
कितना आसान था सवाल उस का
जावेद अकरम फ़ारूक़ी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
लम्हा लम्हा रोज़ सँवरने वाला तू
लम्हा लम्हा लम्हा रोज़ बिखरने वाला मैं
जावेद अकरम फ़ारूक़ी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
मैं हाथों में ख़ंजर ले कर सोच रहा हूँ
लौटूँगा तो मेरा भी घर ज़ख़्मी होगा
जावेद अकरम फ़ारूक़ी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
मुस्कुराने की सज़ा मिलती रही
मुस्कुराने की ख़ता करते रहे
जावेद अकरम फ़ारूक़ी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
सफ़र में तुम हमारे साथ रहना
कहीं हम रास्तों में खो न जाएँ
जावेद अकरम फ़ारूक़ी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |