EN اردو
अनवर कैफ़ी शायरी | शाही शायरी

अनवर कैफ़ी शेर

8 शेर

दिल से निकली हुई हर आह की तासीर में आ
माँग ले रब से मुझे और मिरी तक़दीर में आ

अनवर कैफ़ी




ग़रीब भूक की ठोकर से ख़ून ख़ून हुए
किसी अमीर को अब तो लहू की बास आए

अनवर कैफ़ी




हिज्र कहते हैं किसे ये मुझे मा'लूम नहीं
क्या करूँगा मैं तुझे ऐ शब-ए-फ़ुर्क़त ले कर

अनवर कैफ़ी




जो कर रहे थे ज़माने से गुमरही का सफ़र
उन्हीं के नाम किया हक़ ने बंदगी का सफ़र

अनवर कैफ़ी




मिरी क़िस्मत की कश्ती बहर-ए-ग़म में डूब सकती थी
तिरी तक़दीर से शायद मिरी तक़दीर उभरी है

अनवर कैफ़ी




रह-ए-हयात में शायद ही वो मक़ाम आए
कि नग़्मा-हा-ए-जुनूँ पर सुकूत तारी हो

अनवर कैफ़ी




ये दौर मोहब्बत का लहू चाट रहा है
इंसान का इंसान गला काट रहा है

अनवर कैफ़ी




ये तो हो सकता है कि दोनों की मंज़िल एक हो
फिर भी उस के हम-सफ़र होने की फ़रमाइश न कर

अनवर कैफ़ी