EN اردو
अब्दुल ग़फ़ूर नस्साख़ शायरी | शाही शायरी

अब्दुल ग़फ़ूर नस्साख़ शेर

4 शेर

मस्जिद में गर गुज़र न हुआ दैर ही सही
बेकार बैठे क्यूँ रहें इक सैर ही सही

अब्दुल ग़फ़ूर नस्साख़




पीरी में शौक़ हौसला-फ़रसा नहीं रहा
वो दिल नहीं रहा वो ज़माना नहीं रहा

अब्दुल ग़फ़ूर नस्साख़




उन के दिल की कुदूरत और बढ़ी
ज़िक्र कीजिए अगर सफ़ाई का

अब्दुल ग़फ़ूर नस्साख़




ज़ाहिरन मौत है क़ज़ा है इश्क़
पर हक़ीक़त में जाँ-फ़ज़ाँ है इश्क़

अब्दुल ग़फ़ूर नस्साख़