EN اردو
Tanhai शायरी | शाही शायरी

Tanhai

66 शेर

उन की हसरत भी नहीं मैं भी नहीं दिल भी नहीं
अब तो 'बेख़ुद' है ये आलम मिरी तंहाई का

बेखुद बदायुनी




हिज्र ओ विसाल चराग़ हैं दोनों तन्हाई के ताक़ों में
अक्सर दोनों गुल रहते हैं और जला करता हूँ मैं

फ़रहत एहसास




किसी हालत में भी तन्हा नहीं होने देती
है यही एक ख़राबी मिरी तन्हाई की

फ़रहत एहसास




पुकारा जब मुझे तन्हाई ने तो याद आया
कि अपने साथ बहुत मुख़्तसर रहा हूँ मैं

फ़ारिग़ बुख़ारी




मिरे वजूद को परछाइयों ने तोड़ दिया
मैं इक हिसार था तन्हाइयों ने तोड़ दिया

फ़ाज़िल जमीली




अब तो उन की याद भी आती नहीं
कितनी तन्हा हो गईं तन्हाइयाँ

nowadays even her thoughts do not intrude
see how forlorn and lonely is my solitude

फ़िराक़ गोरखपुरी




कहाँ का वस्ल तन्हाई ने शायद भेस बदला है
तिरे दम भर के मिल जाने को हम भी क्या समझते हैं

फ़िराक़ गोरखपुरी