तुम्हारी आरज़ू में मैं ने अपनी आरज़ू की थी
ख़ुद अपनी जुस्तुजू का आप हासिल हो गया हूँ मैं
शहज़ाद अहमद
तलातुम आरज़ू में है न तूफ़ाँ जुस्तुजू में है
जवानी का गुज़र जाना है दरिया का उतर जाना
तिलोकचंद महरूम
जिसे तुम ढूँडती रहती हो मुझ में
वो लड़का जाने कब का मर चुका है
त्रिपुरारि
ये ख़ुद-फ़रेबी-ए-एहसास-ए-आरज़ू तो नहीं
तिरी तलाश कहीं अपनी जुस्तुजू तो नहीं
उम्मीद फ़ाज़ली
टैग:
| Justaju |
| 2 लाइन शायरी |
निशान-ए-मंज़िल-ए-जानाँ मिले मिले न मिले
मज़े की चीज़ है ये ज़ौक़-ए-जुस्तुजू मेरा
वहशत रज़ा अली कलकत्वी
टैग:
| Justaju |
| 2 लाइन शायरी |