तमाम उम्र ख़ुशी की तलाश में गुज़री
तमाम उम्र तरसते रहे ख़ुशी के लिए
अबुल मुजाहिद ज़ाहिद
वर्ना इंसान मर गया होता
कोई बे-नाम जुस्तुजू है अभी
अदा जाफ़री
टैग:
| Justaju |
| 2 लाइन शायरी |
तेरे बग़ैर भी तो ग़नीमत है ज़िंदगी
ख़ुद को गँवा के कौन तिरी जुस्तुजू करे
अहमद फ़राज़
खोया है कुछ ज़रूर जो उस की तलाश में
हर चीज़ को इधर से उधर कर रहे हैं हम
अहमद मुश्ताक़
टैग:
| Justaju |
| 2 लाइन शायरी |
है जुस्तुजू कि ख़ूब से है ख़ूब-तर कहाँ
अब ठहरती है देखिए जा कर नज़र कहाँ
अल्ताफ़ हुसैन हाली
हम कि मायूस नहीं हैं उन्हें पा ही लेंगे
लोग कहते हैं कि ढूँडे से ख़ुदा मिलता है
अर्श सिद्दीक़ी
जिस हुस्न की है चश्म-ए-तमन्ना को जुस्तुजू
वो आफ़्ताब में है न है माहताब में
असर सहबाई
टैग:
| Justaju |
| 2 लाइन शायरी |