हर एहतिमाम है दो दिन की ज़िंदगी के लिए
सुकून-ए-क़ल्ब नहीं फिर भी आदमी के लिए
तमाम उम्र ख़ुशी की तलाश में गुज़री
तमाम उम्र तरसते रहे ख़ुशी के लिए
न खा फ़रेब वफ़ा का ये बेवफ़ा दुनिया
कभी किसी के लिए है कभी किसी के लिए
ये दौर-ए-शम्स-ओ-क़मर ये फ़रोग़-ए-इल्म-ओ-हुनर
ज़मीन फिर भी तरसती है रौशनी के लिए
कभी उठे थे जो ख़ुर्शीद-ए-ज़िंदगी बन कर
तरस रहे हैं वो तारों की रौशनी के लिए
सितम-तराज़ी-ए-दौर-ए-ख़िरद ख़ुदा की पनाह
कि आदमी ही मुसीबत है आदमी के लिए
रह-ए-हयात की तारीकियों में ऐ 'ज़ाहिद'
चराग़-ए-दिल है मिरे पास रौशनी के लिए
ग़ज़ल
हर एहतिमाम है दो दिन की ज़िंदगी के लिए
अबुल मुजाहिद ज़ाहिद