पुर्सिश-ए-हाल भी इतनी कि मैं कुछ कह न सकूँ
इस तकल्लुफ़ से करम हो तो सितम होता है
कमाल अहमद सिद्दीक़ी
टैग:
| इज़हार |
| 2 लाइन शायरी |
ये कहना था उन से मोहब्बत है मुझ को
ये कहने में मुझ को ज़माने लगे हैं
ख़ुमार बाराबंकवी
हाल-ए-दिल सुनते नहीं ये कह के ख़ुश कर देते हैं
फिर कभी फ़ुर्सत में सुन लेंगे कहानी आप की
लाला माधव राम जौहर
टैग:
| इज़हार |
| 2 लाइन शायरी |
हाल-ए-दिल यार को महफ़िल में सुनाएँ क्यूँ-कर
मुद्दई कान इधर और उधर रखते हैं
लाला माधव राम जौहर
टैग:
| इज़हार |
| 2 लाइन शायरी |
साफ़ बता दे जो तू ने देखा है दिन रात
दुनिया के डर से न रख दिल में दिल की बात
मख़मूर सईदी
टैग:
| इज़हार |
| 2 लाइन शायरी |
और इस से पहले कि साबित हो जुर्म-ए-ख़ामोशी
हम अपनी राय का इज़हार करना चाहते हैं
सलीम कौसर