EN اردو
दरिया शायरी | शाही शायरी

दरिया

25 शेर

दरियाओं की नज़्र हुए
धीरे धीरे सब तैराक

आशुफ़्ता चंगेज़ी




साहिल पे लोग यूँही खड़े देखते रहे
दरिया में हम जो उतरे तो दरिया उतर गया

अब्दुल्लाह जावेद




कटी हुई है ज़मीं कोह से समुंदर तक
मिला है घाव ये दरिया को रास्ता दे कर

अदीम हाशमी




जोखम ऐ मर्दुम-ए-दीदा है समझ के रोना
डूब भी जाते हैं दरिया में नहाने वाले

आग़ा हज्जू शरफ़




कौन कहता है कि मौत आई तो मर जाऊँगा
मैं तो दरिया हूँ समुंदर में उतर जाऊँगा

अहमद नदीम क़ासमी




मैं कश्ती में अकेला तो नहीं हूँ
मिरे हमराह दरिया जा रहा है

अहमद नदीम क़ासमी




दरिया को अपनी मौज की तुग़्यानियों से काम
कश्ती किसी की पार हो या दरमियाँ रहे

the river is concerned with the storms in its domain
the ship as well might get across or in the midst remain

अल्ताफ़ हुसैन हाली