EN اردو
तमाम उम्र की तन्हाई की सज़ा दे कर | शाही शायरी
tamam umr ki tanhai ki saza de kar

ग़ज़ल

तमाम उम्र की तन्हाई की सज़ा दे कर

अदीम हाशमी

;

तमाम उम्र की तन्हाई की सज़ा दे कर
तड़प उठा मिरा मुंसिफ़ भी फ़ैसला दे कर

मैं अब मरूँ कि जियूँ मुझ को ये ख़ुशी है बहुत
उसे सुकूँ तो मिला मुझ को बद-दुआ' दे कर

मैं उस के वास्ते सूरज तलाश करता हूँ
जो सो गया मिरी आँखों को रत-जगा दे कर

वो रात रात का मेहमाँ तो उम्र भर के लिए
चला गया मुझे यादों का सिलसिला दे कर

जो वा किया भी दरीचा तो आज मौसम ने
पहाड़ ढाँप दिया अब्र की रिदा दे कर

कटी हुई है ज़मीं कोह से समुंदर तक
मिला है घाव ये दरिया को रास्ता दे कर

चटख़ चटख़ के जली शाख़ शाख़ जंगल की
बहुत शरार मिला आग को हवा दे कर

फिर इस के बा'द पहाड़ उस को ख़ुद पुकारेंगे
तू लौट आ उसे वादी में इक सदा दे कर

सुतून-ए-रेग न ठहरा 'अदीम' छत के तले
मैं ढह गया हूँ ख़ुद अपने को आसरा दे कर