दरिया को किनारे से क्या देखते रहते हो
अंदर से कभी देखो कैसा नज़र आता है
इनाम नदीम
गाँव से गुज़रेगा और मिट्टी के घर ले जाएगा
एक दिन दरिया सभी दीवार ओ दर ले जाएगा
जमुना प्रसाद राही
कमाल-ए-तिश्नगी ही से बुझा लेते हैं प्यास अपनी
इसी तपते हुए सहरा को हम दरिया समझते हैं
जिगर मुरादाबादी
हम को भी ख़ुश-नुमा नज़र आई है ज़िंदगी
जैसे सराब दूर से दरिया दिखाई दे
महशर बदायुनी
दरिया के तलातुम से तो बच सकती है कश्ती
कश्ती में तलातुम हो तो साहिल न मिलेगा
from the storms of the seas the ship might well survive
but if the storm is in the ship, no shore can then arrive
मलिकज़ादा मंज़ूर अहमद
आज फिर मुझ से कहा दरिया ने
क्या इरादा है बहा ले जाऊँ
मोहम्मद अल्वी
गिरते हैं समुंदर में बड़े शौक़ से दरिया
लेकिन किसी दरिया में समुंदर नहीं गिरता
क़तील शिफ़ाई