उस ने चाहा था कि छुप जाए वो अपने अंदर
उस की क़िस्मत कि किसी और का वो घर निकला
अज़ीज़ बानो दाराब वफ़ा
वफ़ा के नाम पर पैरा किए कच्चे घड़े ले कर
डुबोया ज़िंदगी को दास्ताँ-दर-दास्ताँ हम ने
अज़ीज़ बानो दाराब वफ़ा
वक़्त हाकिम है किसी रोज़ दिला ही देगा
दिल के सैलाब-ज़दा शहर पे क़ब्ज़ा मुझ को
अज़ीज़ बानो दाराब वफ़ा
वरक़ उलट दिया करता है बे-ख़याली में
वो शख़्स जब मिरा चेहरा किताब होता है
अज़ीज़ बानो दाराब वफ़ा
वो मिरा साया मिरे पीछे लगा कर खो गया
जब कभी देखा है उस ने भीड़ में शामिल मुझे
अज़ीज़ बानो दाराब वफ़ा
वो ये कह कह के जलाता था हमेशा मुझ को
और ढूँडेगा कहीं मेरे अलावा मुझ को
अज़ीज़ बानो दाराब वफ़ा
ये हौसला भी किसी रोज़ कर के देखूँगी
अगर मैं ज़ख़्म हूँ उस का तो भर के देखूँगी
अज़ीज़ बानो दाराब वफ़ा

