EN اردو
2 लाइन शायरी शायरी | शाही शायरी

2 लाइन शायरी

22761 शेर

शाम ढलने से फ़क़त शाम नहीं ढलती है
उम्र ढल जाती है जल्दी पलट आना मिरे दोस्त

अशफ़ाक़ नासिर




शाम होती है तो लगता है कोई रूठ गया
और शब उस को मनाने में गुज़र जाती है

अशफ़ाक़ नासिर




वो जिस में लौट के आती थी एक शहज़ादी
अभी तलक नहीं भूली वो दास्ताँ मुझ को

अशफ़ाक़ नासिर




वो फूल हो सितारा हो शबनम हो झील हो
तेरी किताब-ए-हुस्न के सब इक़्तिबास थे

अशफ़ाक़ नासिर




वो शख़्स जिस की ख़ुशी का बाइस थीं मेरी बातें
उसे अब उन पर मलाल करने भी आ गए हैं

अशफ़ाक़ नासिर




हम से पूछो मिज़ाज बारिश का
हम जो कच्चे मकान वाले हैं

अशफ़ाक़ अंजुम




आओ तो मेरे सहन में हो जाए रौशनी
मुद्दत गुज़र गई है चराग़ाँ किए हुए

अशहद बिलाल इब्न-ए-चमन