EN اردو
2 लाइन शायरी शायरी | शाही शायरी

2 लाइन शायरी

22761 शेर

पकड़ा हूँ किनारा-ए-जुदाई
जारी मिरे अश्क की नदी है

सिराज औरंगाबादी




पकड़ा हूँ किनारा-ए-जुदाई
जारी मिरे अश्क की नदी है

सिराज औरंगाबादी




पेच खा खा कर हमारी आह में गिर्हें पड़ीं
है यही सुमरन तिरी दरकार कोई माला नहीं

सिराज औरंगाबादी




क़ातिल ने अदा का किया जब वार उछल कर
मैं ने सिपर-ए-दिल कूँ किया ओट सँभल कर

सिराज औरंगाबादी




क़ातिल ने अदा का किया जब वार उछल कर
मैं ने सिपर-ए-दिल कूँ किया ओट सँभल कर

सिराज औरंगाबादी




रोज़ा-दारान-ए-जुदाई कूँ ख़म-ए-अबरू-ए-यार
माह-ए-ईद-ए-रमज़ां था मुझे मालूम न था

सिराज औरंगाबादी




सनम किस बंद सीं पहुँचूँ तिरे पास
हज़ारों बंद हैं तेरी क़बा के

सिराज औरंगाबादी