EN اردو
2 लाइन शायरी शायरी | शाही शायरी

2 लाइन शायरी

22761 शेर

तुम्हारे बा'द बड़ा फ़र्क़ आ गया हम में
तुम्हारे बा'द किसी पे ख़फ़ा नहीं हुए हम

शकील जमाली




उम्र का एक और साल गया
वक़्त फिर हम पे ख़ाक डाल गया

शकील जमाली




ज़िंदगी ऐसे भी हालात बना देती है
लोग साँसों का कफ़न ओढ़ के मर जाते हैं

शकील जमाली




ज़िंदगी ऐसे भी हालात बना देती है
लोग साँसों का कफ़न ओढ़ के मर जाते हैं

शकील जमाली




क़सम ही नहीं है फ़क़त इस का शेवा
तग़ाफ़ुल भी है एक अंदाज़ उस का

शाकिर कलकत्तवी




रोने के बदले अपनी तबाही पे हँस दिया
'शाकिर' ने इस तरह गिला-ए-आसमाँ किया

शाकिर कलकत्तवी




रोने के बदले अपनी तबाही पे हँस दिया
'शाकिर' ने इस तरह गिला-ए-आसमाँ किया

शाकिर कलकत्तवी