EN اردو
2 लाइन शायरी शायरी | शाही शायरी

2 लाइन शायरी

22761 शेर

ज़बानें थक चुकीं पत्थर हुए कान
कहानी अन-कही थी अन-कही है

शहज़ाद अहमद




ज़बानें थक चुकीं पत्थर हुए कान
कहानी अन-कही थी अन-कही है

शहज़ाद अहमद




ज़मीन नाव मिरी बादबाँ मिरे अफ़्लाक
मैं इन को छोड़ के साहिल पे कब उतरता हूँ

शहज़ाद अहमद




ज़रा लबों के तबस्सुम से बज़्म गर्माएँ
हमें तो आप की आँखों की चुप ने मार दिया

शहज़ाद अहमद




ज़रा लबों के तबस्सुम से बज़्म गर्माएँ
हमें तो आप की आँखों की चुप ने मार दिया

शहज़ाद अहमद




ज़रा सा ग़म हुआ और रो दिए हम
बड़ी नाज़ुक तबीअत हो गई है

शहज़ाद अहमद




कल बज़्म में सब पर निगह-ए-लुतफ़-ओ-करम थी
इक मेरी तरफ़ तू ने सितमगार न देखा

शैख़ मोहम्मद रोशन जोशिश लखनवी