EN اردو
2 लाइन शायरी शायरी | शाही शायरी

2 लाइन शायरी

22761 शेर

कोई नया मकीन नहीं आया तो हैरत क्या
कभी तुम ने खुला छोड़ा ही नहीं दरवाज़ों को

शहरयार




क्या कोई नई बात नज़र आती है हम में
आईना हमें देख के हैरान सा क्यूँ है

शहरयार




क्या कोई नई बात नज़र आती है हम में
आईना हमें देख के हैरान सा क्यूँ है

शहरयार




क्यूँ आज उस का ज़िक्र मुझे ख़ुश न कर सका
क्यूँ आज उस का नाम मिरा दिल दुखा गया

शहरयार




लोग सर फोड़ कर भी देख चुके
ग़म की दीवार टूटती ही नहीं

शहरयार




लोग सर फोड़ कर भी देख चुके
ग़म की दीवार टूटती ही नहीं

शहरयार




मैं अकेला सही मगर कब तक
नंगी परछाइयों के बीच रहूँ

शहरयार