EN اردو
शहरयार शायरी | शाही शायरी

शहरयार शेर

102 शेर

कहिए तो आसमाँ को ज़मीं पर उतार लाएँ
मुश्किल नहीं है कुछ भी अगर ठान लीजिए

शहरयार




कहने को तो हर बात कही तेरे मुक़ाबिल
लेकिन वो फ़साना जो मिरे दिल पे रक़म है

शहरयार




कौन सी बात है जो उस में नहीं
उस को देखे मिरी नज़र से कोई

शहरयार




ख़जिल चराग़ों से अहल-ए-वफ़ा को होना है
कि सरफ़राज़ यहाँ फिर हवा को होना है

शहरयार




किस किस तरह से मुझ को न रुस्वा किया गया
ग़ैरों का नाम मेरे लहू से लिखा गया

शहरयार




कितनी तब्दील हुइ किस लिए तब्दील हुइ
जानना चाहो तो इन आँखों से दुनिया देखो

शहरयार




कोई नया मकीन नहीं आया तो हैरत क्या
कभी तुम ने खुला छोड़ा ही नहीं दरवाज़ों को

शहरयार




क्या कोई नई बात नज़र आती है हम में
आईना हमें देख के हैरान सा क्यूँ है

शहरयार




क्यूँ आज उस का ज़िक्र मुझे ख़ुश न कर सका
क्यूँ आज उस का नाम मिरा दिल दुखा गया

शहरयार