EN اردو
महेश चंद्र नक़्श शायरी | शाही शायरी

महेश चंद्र नक़्श शेर

24 शेर

इस डूबते सूरज से तो उम्मीद ही क्या थी
हँस हँस के सितारों ने भी दिल तोड़ दिया है

महेश चंद्र नक़्श




हाल कह देते हैं नाज़ुक से इशारे अक्सर
कितनी ख़ामोश निगाहों की ज़बाँ होती है

महेश चंद्र नक़्श




डूबने वाले मौज-ए-तूफ़ाँ से
जाने क्या बात करते जाते हैं

महेश चंद्र नक़्श




दुनिया से हट के इक नई दुनिया बना सकें
कुछ अहल-ए-आरज़ू इसी हसरत में मर गए

महेश चंद्र नक़्श




बहुत दुश्वार थी राह-ए-मोहब्बत
हमारा साथ देते हम-सफ़र क्या

महेश चंद्र नक़्श




ऐ 'नक़्श' कर रहा था जिन्हें ग़र्क़ नाख़ुदा
तूफ़ाँ के ज़ोर से वो सफ़ीने उभर गए

महेश चंद्र नक़्श