मुझ को हुआ ये ख़ाक-नशीनी से फ़ाएदा
था दिल के आइने पे जो कुछ रंग उड़ गया
जुरअत क़लंदर बख़्श
मुझ मस्त को क्यूँ भाए न वो साँवली सूरत
जी दौड़े है मय-कश का ग़िज़ा-ए-नमकीं पर
जुरअत क़लंदर बख़्श
न है अब ख़ाक-अफ़्शानी न हैरानी न उर्यानी
जुनूँ गर आ गया तो ले के सब सामान आवेगा
जुरअत क़लंदर बख़्श
नासेह बहुत ब-फ़िक्र-ए-रफ़ू था पे जूँ हुबाब
मुतलक़ न उस के हाथ मिरा पैरहन लगा
जुरअत क़लंदर बख़्श
नासेह मिरे रोने का न माने हो कि आशिक़
गर ये न करे काम तो फिर काम करे क्या
जुरअत क़लंदर बख़्श
नहीं तिल धरने की जागह जो ब-अफ़्ज़ूनी-ए-हुस्न
देखा शब उस को तो इक ख़ाल ब-रुख़्सार न था
जुरअत क़लंदर बख़्श
नौ-गिरफ़्तार-ए-मोहब्बत हूँ मिरी वज़्अ' से तुम
इतना घबराओ न प्यारे मैं सँभल जाऊँगा
जुरअत क़लंदर बख़्श
पयाम अब वो नहीं भेजता ज़बानी भी
कि जिस की होंटों में लेते थे हम ज़बाँ हर रोज़
जुरअत क़लंदर बख़्श
पीछे पीछे मिरे चलने से रुको मत साहिब
कोई पूछेगा तो कहियो ये है नौकर मेरा
जुरअत क़लंदर बख़्श