EN اردو
जिगर मुरादाबादी शायरी | शाही शायरी

जिगर मुरादाबादी शेर

147 शेर

अल्लाह अगर तौफ़ीक़ न दे इंसान के बस का काम नहीं
फ़ैज़ान-ए-मोहब्बत आम सही इरफ़ान-ए-मोहब्बत आम नहीं

जिगर मुरादाबादी




अल्लाह-रे चश्म-ए-यार की मोजिज़-बयानियां
हर इक को है गुमाँ कि मुख़ातब हमीं रहे

जिगर मुरादाबादी




अपना ज़माना आप बनाते हैं अहल-ए-दिल
हम वो नहीं कि जिन को ज़माना बना गया

जिगर मुरादाबादी




बहुत हसीन सही सोहबतें गुलों की मगर
वो ज़िंदगी है जो काँटों के दरमियाँ गुज़रे

जिगर मुरादाबादी




बैठे हुए रक़ीब हैं दिलबर के आस-पास
काँटों का है हुजूम गुल-ए-तर के आस-पास

जिगर मुरादाबादी




बन जाऊँ न बेगाना-ए-आदाब-ए-मोहब्बत
इतना न क़रीब आओ मुनासिब तो यही है

जिगर मुरादाबादी




बराबर से बच कर गुज़र जाने वाले
ये नाले नहीं बे-असर जाने वाले

जिगर मुरादाबादी




भुलाना हमारा मुबारक मुबारक
मगर शर्त ये है न याद आईएगा

जिगर मुरादाबादी




बिगड़ा हुआ है रंग जहान-ए-ख़राब का
भर लूँ नज़र में हुस्न किसी के शबाब का

जिगर मुरादाबादी