EN اردو
अलीम अख़्तर शायरी | शाही शायरी

अलीम अख़्तर शेर

10 शेर

दर्द बढ़ कर दवा न हो जाए
ज़िंदगी बे-मज़ा न हो जाए

अलीम अख़्तर




दर्द का फिर मज़ा है जब 'अख़्तर'
दर्द ख़ुद चारासाज़ हो जाए

अलीम अख़्तर




हमें दुनिया में अपने ग़म से मतलब
ज़माने की ख़ुशी से वास्ता क्या

अलीम अख़्तर




मआल-ए-ज़ब्त-ए-पैहम हो गई है
मसर्रत हासिल-ए-ग़म हो गई है

अलीम अख़्तर




मेरे सुकून-ए-क़ल्ब को ले कर चले गए
और इज़्तिराब-ए-दर्द-ए-जिगर दे गए मुझे

अलीम अख़्तर




मेरी बेताबियों से घबरा कर
कोई मुझ से ख़फ़ा न हो जाए

अलीम अख़्तर




मुझे आँखें दिखाएगी भला क्या गर्दिश-ए-दौराँ
मिरी नज़रों ने देखा है तिरा ना-मेहरबाँ होना

अलीम अख़्तर




मुझे तो कल भी न था उन पर इख़्तियार कोई
और उन को मुझ पे वही इख़्तियार आज भी है

अलीम अख़्तर




वो तअल्लुक़ है तिरे ग़म से कि अल्लाह अल्लाह
हम को हासिल हो ख़ुशी भी तो गवारा न करें

अलीम अख़्तर