EN اردو
निगाह-ए-लुत्फ़ क्या कम हो गई है | शाही शायरी
nigah-e-lutf kya kam ho gai hai

ग़ज़ल

निगाह-ए-लुत्फ़ क्या कम हो गई है

अलीम अख़्तर

;

निगाह-ए-लुत्फ़ क्या कम हो गई है
मोहब्बत और मोहकम हो गई है

तबीअत कुश्ता-ए-ग़म हो गई है
चराग़-ए-बज़्म-ए-मातम हो गई है

मआल-ए-ज़ब्त-ए-पैहम हो गई है
मसर्रत हासिल-ए-ग़म हो गई है

तमन्ना जब बढ़ी है अपनी हद से
तो मायूसी का आलम हो गई है

न जाने क्यूँ अदावत ही अदावत है
सिरिश्त-ए-इब्न-ए-आदम हो गई है

है महव-ए-रक़्स हर बर्ग-ए-चमन पर
बड़ी बेबाक शबनम हो गई है

हँसी होंटों पर आते आते 'अख़्तर'
पयाम-ए-गिर्या-ए-ग़म हो गई है