आज फिर चाँद देर से निकला
तुम ने फिर देर कर दी आने में
तालिब हुसैन तालिब
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
| 2 लाइन शायरी |
देख कर तुम को हैरती हूँ मैं
किस क़दर हुस्न है ज़माने में
तालिब हुसैन तालिब
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
किसी का मिलना, बिछड़ना और एक दो बातें
तमाम सिलसिला ज़ेब-ए-क़लम न कर पाया
तालिब हुसैन तालिब
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
| 2 लाइन शायरी |
माल-ओ-ज़र की क़द्र क्या? ख़ून-ए-जिगर के सामने
अहल-ए-दुनिया हेच हैं अहल-ए-हुनर के सामने
तालिब हुसैन तालिब
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
मैं चाँद भेज रहा हूँ कि तुम को देख आए
तुम्हारे शहर में अब शाम हो गई होगी
तालिब हुसैन तालिब
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
| 2 लाइन शायरी |
फिर मिरा ध्यान ज्ञान टूट गया
फिर तिरी भूक मारती है मुझे
तालिब हुसैन तालिब
टैग:
| 2 लाइन शायरी |